Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : शिक्षक दिवस के अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता कोटनाला ने शिक्षकों को सम्मानित किया

उत्तर नारी डेस्क 


हर साल 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन स्कूल में कई कार्यक्रम होते हैं। जीवन में गुरु का स्थान कोई दूसरा नहीं ले सकता। गुरु को ब्रह्मा, विष्णु और महेश कहा जाता है। भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (5 सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। बता दें कि उन्होंने अपने छात्रों से अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को 1962 से शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। 
वहीं, आज 4 सितंबर को शिक्षक दिवस के पूर्व अवसर पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एवं आर्य कन्या इंटर कालेज में क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता कोटनाला द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सुनीता कोटनाला द्वारा उध्बोधन में कहा कि किसी भी शिक्षक के लिए सबसे बड़ा सम्मान होता है कि जब उनके छात्र, देश, समाज और दुनिया में अपना नाम रोशन करते हैं। 
वहीं, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें खुशी है की आज हमारे पढाये हुए छात्र इस काबिल बन चुके हैं की आज वो हमें सम्मानित कर रहे हैं। वहीं इस अवसर पर दोनों विद्यालयों की प्रधानाचार्य रेनू नेगी एवं रेनू गौड़ एवं अलका बिष्ट, संतोष नेगी, चन्द्रप्रभा जोशी, पुष्कर सिंह नेगी, महेंद्र अग्रवाल समेत समस्त शिक्षको को भी सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : जिला अस्पताल में भर्ती मरीज रातों रात हुआ गायब, मचा हड़कंप 

Comments