उत्तर नारी डेस्क
मिली जानकारी के अनुसार, 29 अगस्त को तहसील उखीमठ के सुरसाल निवासी 61 वर्षीय विक्रम सिंह कप्रवाण पुत्र स्व. नारायण सिंह कप्रवाण को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग के वार्ड नंबर-66 में भर्ती करवाया गया था। 31 अगस्त की रात को करीबन 8:30 बजे मरीज का डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। जबकि 9 बजे तक मरीज का बेटा भी अस्पताल में ही मौजूद था। और 9 बजे के बाद वह घर चला गया था। लेकिन जब मरीज का बेटा 1 सितंबर को दोबारा सुबह अस्पताल पहुंचा और अपने पिता को देखने गया तो उसे वार्ड में अपने पिता नहीं दिखाई दिए। जिसके बाद तुरंत उसने अपने परिजनों और अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में कहीं भी मरीज नहीं दिखाई दे रहा है। काफी खोजबीन के बाद भी जब मरीज का कुछ पता नहीं चल पाया तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की तहरीर दर्ज करवाई। कोतवाली पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करा ली गई है।
वहीं, जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. दिग्विजय सिंह रावत का कहना है कि रात को 8:30 बजे डॉक्टर वार्ड का निरीक्षण करने गए थे, तो मरीज वहीं था। उन्होंने कहा कि मरीज रात के समय लापता हुआ है।वहीं, पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी, लेकिन अभी तक लापता मरीज का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले कि जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - डायट डीएलएड संघ ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शीघ्र नियुक्ति की माँग की