Uttarnari header

uttarnari

किच्छा उपजिलाधिकारी ने सिरौली मे टीकाकरण केंद्रों का किया निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क

रुद्रपुर : किच्छा उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने प्रशासन की टीम के साथ सिरौली कलां में कोरोना टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए केंद्र में तैनात कर्मियों को दिशा निर्देश दिए। गुरूवार को सिरौली के वार्ड 18, 19, 20 में सात कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाए गए। जिसमें लगभग 700 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। 

उपजिलाधिकारी  कौस्तुभ मिश्रा ने कोविड-19 नोडल अधिकारी ज्ञानचंद, सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डा. एचसी त्रिपाठी के साथ टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए। मिश्रा ने बताया कि जो लोग कोरोना टीका लगवाने से वंचित रह गये है, उनके लिए बड़े पैमाने पर नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी समाजिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण का व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को टीकाकरण केन्द्र तक लेकर जाए एवं कोरोना महामारी की आशंका को देखते हुए समाज को बचाने में सहयोग करें।

यह भी पढ़ें - किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सुनिश्चित बाजार उपलब्ध कराया जाए : मुख्य सचिव संधू

Comments