उत्तर नारी डेस्क
उधम सिंह नगर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत शक्षेत्राधिकारी सितारगंज के नेतृत्व में दिनांक 03-08-2021 को कोतवाली किच्छा के चौकी कलकत्ता फार्म क्षेत्रांतर्गत भगवानपुर व धौराडाम गांव मे भूतानाला के किनारे चल रही कच्ची शराब की भट्टियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई जिसमें मौके पर लगभग 8000 लीटर लहन नष्ट किया गया साथ ही मौके पर चल रही एक भट्टी भी पकड़ी गई मौके पर कच्ची शराब की कसीदगी कर रहाअभियुक्त गुरमीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी भगवानपुर थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर मौके पर पुलिस पार्टी के पहुंचते ही चलती भट्टी छोड़कर नाला कूदकर भाग गया जिसके विरुद्ध कोतवाली किच्छा में मुकदमा एफ आई आर नंबर 288/2021धारा 60(2) Ex Act पंजीकृत किया गया है मौके पर से करीब 30 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई ।
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक कैलाश चंद्र प्रभारी चौकी कलकत्ता फार्म
2-कॉन्स्टेबल सुबोध रावल
3-कॉन्स्टेबल केदार सिंह
4-कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : शिक्षक दिवस के अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता कोटनाला ने शिक्षकों को सम्मानित किया