उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले कोटद्वार क्षेत्र से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां आज सुबह 5:30 बजे सेना भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगाने गए लालपुल के पास दो युवकों को एक बोलेरो ने टक्कर मार दी। जहाँ दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, पुलिस और घटना स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा दोनों घायल युवकों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं, दोनों युवक द्वारीखाल के रहने वाले बताए जा रहे है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : इस दिन से खुलेंगे 1 से 5वीं तक के स्कूल
वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि गौरव रावत (20) पुत्र ललित मोहन निवासी ग्राम दियूषा (द्वारीखाल) हाल निवासी झगड़ सिंह कालोनी शिवपुर और विकास रावत (19) पुत्र रामचंद्र सिंह निवासी ग्राम संदणिया (जयहरीखाल) सेना भर्ती की तैयारी के लिए शुक्रवार सुबह साढ़े 5:30 बजे दौड़ लगाने के लिए एनएच पर लालपुल के पास गए थे। इसी दौरान एनएच पर लालपुर के समीप दुगड्डा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : कर्नल अजय कोठियाल का जंगली हाथी से हुआ सामना, जोड़े हाथ