Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : कर्नल अजय कोठियाल का जंगली हाथी से हुआ सामना, जोड़े हाथ

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही मे उन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी का खुलासा किया था। तो वहीं अब वह कुमाऊं दौरे पर है। जहां उनके साथ आप के सभी कार्यकर्त्ता मौजूद है। आज सुबह जब लगभग 9 बजे के आसपास अजय कोठियाल कोटद्वार-लैंसडाउन मार्ग से गुजरे तो उनका सामना जंगली हाथी से हो गया जिसे देख सभी की सांसें अटक गईं। तो वहीं कर्नल ने कुछ ऐसा किया जिसे देख सब हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस का नया ट्रैफ़िक प्लान हुआ फैल 

आपको बता दें कर्नल कोठियाल कुमाऊं दौरे पर है। जहां वह सुबह के वक़्त शिव मंदिर एकेश्वर महादेव के दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान एक जंगली हाथी अचानक सामने आ गया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। लेकिन कर्नल अजय कोठियाल वहां से जान बचाकर भागने की बजाय सामने हाथी को देखकर गाड़ी में बैठे ड्राइवर से गाड़ी साइड में लगाकर बंद करने को कहा और हाथी के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए और कहा कि सुबह सुबह एकेश्वर महादेव जाने से पहले गणेश महाराज के दर्शन कर उनका दिन पवित्र हो गया। बताते चलें इस घटना की पूरी जानकारी खुद कर्नल कोठियाल ने सोशल मीडिया पर दी है।

यह भी पढ़ें - त्रिवेंद्र के लिए हरक ने कहा- “त्रिवेंद्र में जितना ज्ञान करते उतनी बातें" 


Comments