Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : एसएसपी द्वारा किया गया नवनिर्मित ट्रैफिक कार्यालय का उद्धघाटन

उत्तर नारी डेस्क

जनपद पौड़ी गढ़वाल का कस्बा कोटद्वार एक घनी आबादी वाला शहर है। वर्तमान में वाहनो में वृद्धि होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु 01 निरीक्षक यातायात के नेतृत्व में अलग से यातायात पुलिस बल की नियुक्ति की गयी है। जिसके लिए एक नवनिर्मित यातायात कार्यालय बनाया गया है। इसके साथ ही एसएसपी ने कहा कि इसी कार्यालय में एएसपी कार्यालय भी बनाया जाएगा। 

बता दें कार्यालय का उद्धघाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा वैदिक मन्त्रोपचार के साथ रिवन काटकर किया गया। 

उक्त उद्धघाटन समारोह के अवसर पर कोविड़ 19 नियमों का पालन करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट, निरीक्षक यातायात शिव कुमार, व0उ0नि0 प्रदीप नेगी सहित अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित श्री सिद्धबली धाम का किस्सा

Comments