Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार पुलिस ने बाईक चोर के अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 2 बाईक बरामद

उत्तर नारी डेस्क

1 सितम्बर को वादी महफूज आलम पुत्र स्व0 महमूद आलम निवासी- लकडीपडाव वार्ड न0- 5 कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 22/08/2021 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी मोटर साईकिल न0- UK15B-4023 को उनके निवास स्थान लकडीपडाव से चोरी कर ली है। 

प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0 192/2021 धारा 379/411 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया। 

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार, श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी सीआईयू विजय सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 अजय भट्ट मय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी  सुरागरसी कर दिनांक 04.09.2021 को उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त शाहिद को चोरी की गयी मोटर साइकिल के साथ सुखरो नदी कोटद्वार के पास गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 8 और 9 सितंबर को नैनीताल दौरे पर रहेंगे सीएम धामी, ये रहेगा कार्यक्रम

अभियुक्त के कब्जे से 02 अन्य मो0सा0 बरामद हुयी जिनको अभियुक्त द्वारा नजीबाबाद जिला बिजनौर से चोरी करना बताया गया। जिस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में में चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 

अभियुक्त का नाम पताः-

शाहिद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी- अललीपुर सुल्तानपुर, थाना गजरौला, अमरोहा (उ0प्र0) हाल निवासी- पठानपुरा थाना मण्डवार जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र- 50 वर्ष।

 बरामद मालः-

 मो0सा0 नम्बर- UK 15B 4023 (हीरो ग्लैमर)

 मो0 सा0 नम्बर- UP 23 7988 (हीरो सुपर स्पेलन्डर)

 मो0सा0 सुपर स्पलेन्डर मोडिफाइड

पुलिस टीमः-

प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट

प्रभारी सीआईयू श्री विजय सिह

उ0नि0 श्री रफत अली सीआईयू

उ0नि0 श्री सुनील पंवार कोतवाली कोटद्वार

उ0नि0 श्री अजय भट्ट कोतवाली  कोटद्वार

उ0नि0 श्री विकसित पंवार कोतवाली कोटद्वार

कान्स. 218 नापु0 आबिद अली सीआईयू  

कान्स. 452 नापु0  सहसपाल कोतवाली कोटद्वार

कान्स. 440 ना0पु0 अमरजीत कोतवाली कोटद्वार

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पत्नी ने गेस्ट हाउस में पति को प्रेमिका संग रंगे हाथ पकड़ा, फिर पीट-पीट कर उतारा इश्क का बुखार


Comments