Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 8 और 9 सितंबर को नैनीताल दौरे पर रहेंगे सीएम धामी, ये रहेगा कार्यक्रम

उत्तर नारी डेस्क

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 8 सितंबर से 9 सितंबर तक नैनीताल जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कई विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही सीएम धामी अधिकारियों के साथ विकासकार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे और साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे। इसके बाद 9 सितंबर की सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मां नयना देवी में मंदिर में माथा टेकेंगे और आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद सीएम अपने अन्य कार्यक्रमों के लिए देहरादून रवाना हो जाएंगे। 

बता दें कि बीजेपी जिलाधयक्ष प्रदीप बिष्ट के आज यानी रविवार को राज्य अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने आगामी 8 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भव्य स्वागत की तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहली बार नैनीताल आ रहे हैं, जिसके लिए कार्यकर्ताओं को नैनीताल आगमन पर उनके भव्य स्वागत किए जाने के निर्देश दिए। प्रदीप बिष्ट ने बताया कि 8 सितंबर को मुख्यमंत्री का नैनीताल दौरा प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सीएम धामी ने वर्चुअल माध्यम से शहीद दिवस के आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

Comments