Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : इस जिले के डीएम ने सरकारी दफ्तरों में बैन किया जींस और टी-शर्ट, जानें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले के मजिस्ट्रेट विनीत कुमार ने एक फरमान जारी किया है। जिसके तहत सभी सरकारी कार्यालयों में अनौपचारिक ड्रेसिंग- जींस और टी-शर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कड़ी आपत्ति जताई है और भविष्य में इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी भी दी है। उन्होंने चेताया कि यदि कोई कर्मचारी और अधिकारी ड्रेस कोड में नजर नहीं आया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : राशन लेने गई नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी

आपको बता दें जिले के मजिस्ट्रेट विनीत कुमार ने कहा, 'केवल मुट्ठीभर लोग ही ऑफिसर के नियम फॉलो करते हैं। ज्यादातर दफ्तर में कैजुअल कपड़ों टी-शर्ट और जींस में आते हैं। जिससे कार्यालय प्रबंधन की छवि खराब हो रही है। अधिकतर लोग जींस, टी-शर्ट में अपने उच्च अधिकारियों के समक्ष बैठकों में शामिल हो रहे हैं। जो कि राजकीय कर्मचारी होने के नाते शोभा नहीं देता है।

यह भी पढ़ें -  कैसे पूरा होगा मंत्री का वादा? 8 दिन बीतने पर भी नहीं मिली शासन से अनुमति

Comments