उत्तर नारी डेस्क
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा से रोक हटाई, इन शर्तों के साथ कर सकते हैं यात्रा
जानकारी के मुताबिक, मामला दिल्ली के सागरपुर साउथ वेस्ट का हैं। जहां पति से कहासुनी होने पर गुस्से में आकर महिला ने अपने 4 साल के बेटे के साथ घर छोड़कर अपने मायके चली गई। इधर, अचानक 11 सितंबर को महिला बच्चे के साथ गुम हो गई। जिसके बाद पति ने दोनों की खोज के लिए काफी प्रयास किया। वहीं, अनहोनी के डर से वह सागरपुर थाने में पहुंचा और महिला और बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराई। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने महिला व बच्चे की तलाश शुरू की। जिसके बाद बुधवार सुबह दिल्ली पुलिस नैनीताल पहुंची तो तल्लीताल एसओ, चीता कांस्टेबल शिवराज राणा अन्य पुलिसकर्मी महिला की तलाश में जुट गए। इस बीच होटलों में महिला के नाम से पता करवाया गया तो उस नाम की महिला पर्यटक तल्लीताल स्थित विक्रांत होटल में ठहरे हुए पाए गए। इस मामले में तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि महिला को प्रेमी के साथ पकड़ा गया है। दिल्ली पुलिस ने नैनीताल पुलिस की मदद से महिला को बरामद करने के बाद उसे स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें - हरक के लिए बोले त्रिवेंद्र- “गधा हमेशा ढेंचा ढेंचा करता है”