उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड पुलिस लगातार जनहित में कार्य कर रही है। इसी क्रम में अब दुगड्डा में नियुक्त कान्स. द्वारा ड्यूटी के दौरान ईमानदारी का परिचय दिया है। जहां उन्होंने ड्यूटी के दौरान मिले मोबाईल को मालिक के सुपुर्द सकुशल कर दिया है।
बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा समस्त जनदप के समस्त पुलिस कार्मिकों को मानवता वादी भरे कार्यो को करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके क्रम में चौकी दुगड्डा में नियुक्त कान्स. 247 ना0पु0 चण्डीप्रसाद उनियाल को दिनांक 26.09.2021 को ड्यूटी के दौरान दुगड्डा बैरियार के पास एक मोबाइल SAMSUNG (कीमत लगभग 18,000/- रूपये) पड़ा मिला।
पुलिस कर्मी द्वारा उक्त मोबाईल के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो उक्त मोबाईल संजय कुमार निवासी दुगड्डा जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा मोबाइल की पहचान कर उक्त मोबाइल को अपना होना बताया गया। जिसके उपरान्त का0 चण्डी प्रसाद उनियाल द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये दुगड्डा बैरियर पर उक्त मोबाइल को संजय कुमार उपरोक्त के सुपुर्द किया गया। जिस पर संजय कुमार द्वारा पुलिसकर्मी की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईबाड़ी लगाते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार