Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : उर्वशी रौतेला के नाम दर्ज़ हुआ ये रिकॉर्ड

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड का नाम मनोरंजन जगत में रोशन करने वाली, मिस यूनीवर्स 2015 का ख़िताब जीतने वाली कोटद्वार निवासी अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने इतिहास रच दिया है। हाल ही में, उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली पहली ‘मिस यूनीवर्स फाइनलिस्ट’ भारतीय महिला बन गई हैं। इस उपलब्धि पर उन्होंने अपने चाहने वालों का धन्यवाद किया और कहा कि, "मिस यूनिवर्स के इतिहास में मुझे सबसे अधिक प्यार करने वाला और सबसे अधिक फॉलो किया जाने वाला भारतीय विजेता बनाने के लिए शुक्रिया, मैं हमेशा के लिए आभारी हूं। कोई सुंदरता नहीं एक अच्छे भारतीय दिल की तुलना में उज्जवल चमकता है। 


अब तक मैं हमेशा एक भारतीय सुंदरता को परिभाषित करने वाले वास्तविक गुणों का प्रदर्शन करती रहती हूं, कठिन चुनौतियों का सामना करने में आत्मविश्वास, अनुग्रह, बुद्धि और ताकत। भारतीय महिलाओं में जुनून के माध्यम से सपनों को वास्तविकता में बदलने की क्षमता है, परिश्रम, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत। उस तरह के प्रदर्शनों की सूची का होना अविश्वसनीय रहा है।”

आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला उन प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनकी असल काबिलियत का प्रदर्शन होना अभी भी बाकी है। उर्वशी अपनी लुभावनी तस्वीरों और ट्रेंडी कंटेंट से सोशल मीडिया पर दर्शकों को आश्चर्यचकित करना कभी नहीं भूलती और पिया वुर्ट्ज़बैक, कैट्रिओना ग्रे, एरियाना गुटिरेज, क्लेरिसा मोलिना जैसी सुंदरियों की दौड़ में अपना आत्मविश्वास हमेशा बनाए रखती हैं।

Comments