Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : प्रधानमंत्री के सलाहकार भास्कर खुल्बे और उप सचिव मंगेश घिल्डियाल आज पहुंचे केदारनाथ धाम

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में शनिवार से श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा खोल दी गई है। प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से लोग केदारनाथ बद्रीनाथ गंगोत्री यमुनोत्री धाम के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री के सलाहकार भास्कर खुल्बे और उप सचिव मंगेश घिल्डियाल आज केदारनाथ धाम के दर्शन को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया और साथ ही अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें जरुरी दिशानिर्देश भी दिए। 
वहीं, केदारनाथ धाम के बाद प्रधानमंत्री के सलाहकार अपनी टीम के साथ बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। बदरीनाथ धाम पहुंचने पर उन्होंने प्रस्तावित मास्टर प्लान के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीमांत जिले चमोली के अंतिम गांव माणा का भी दौरा किया। जहां पर उन्होंने भीम पुल समेत स्थानीय लोगों द्वारा तैयार हस्तशिल्प को देखा। इस दौरान पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और एसपी यशवंत सिंह चौहान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - घरेलू कलह से तंग आकर एक मां ने की अपने बेटे की हत्या, फिर की खुदखुशी 


Comments