Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली, घास काटने गई 3 महिलाएं झुलसी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में बुधवार को झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन लोगों पर आसमान से बिजली कहर बनकर गिरी। बुधवार की शाम को अमसरकोट के डोबा गांव में बिजली गिरने की वजह से 3 महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं। महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, जिले के कांडा क्षेत्र में भी बिजली गिरने से एक युवक के झुलसने की खबर है। 

यह भी पढ़ें - देहरादून में एक के बाद एक मर्डर, सहस्त्रधारा नदी से मिली युवक का लाश 

मिली जानकारी अनुसार बुधवार शाम को अमसरकोट के डोबा गांव की रहने वाली 3 महिलाएं जया देवी पत्नी गिरीश सिंह, मोहनी देवी पत्नी खीम सिंह और गीता देवी पत्नी शंकर सिंह घास काटने के लिए जंगल गई हुईं थीं। इसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और बादल गरजने लगे। तीनों महिलाएं मौसम खराब देख घर जाने लगीं कि तभी जंगल में आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से जया देवी, मोहिनी देवी और गीता देवी बुरी तरह झुलस गईं। जिसके बाद परिजन तीनों महिलाओं को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दो महिलाओं को घर भेज दिया, जबकि जया देवी को अस्पताल में भर्ती किया गया है, उनकी हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : युवाओं के लिए खुशख़बरी, समूह 'ग' में आई भर्तियां 

Comments