Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : युवाओं के लिए खुशख़बरी, समूह 'ग' में आई भर्तियां

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए एक खुशख़बरी है। धामी सरकार एक बार फिर से प्रदेश में नौकरियों का पिटारा खोलने जा रही है। बता दें कि राज्य के मेडिकल कॉलजों हेतु समूह 'ग' के अंतर्गत मेडिकल सोशल वर्कर के रिक्त 38 पदों पर सीधी भर्ती हेतु आई है। इसके लिए उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी कर दिया है। 

जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 29 सितम्बर 2021 से शुरू हो चुके है और जो 28 अक्टूबर तक चलेंगें। यह फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा। जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ukmssb.org पर जाकर आवेदन करना होगा। हालांकि, परीक्षा के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग को 300 रूपए परीक्षा शुल्क देना होगा। वहीं अन्य सभी वर्गों के लिए 150 रूपए परीक्षा फीस निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को Net Banking / Debit Card / Credit Card के माध्यम से ही आवेदन शुल्क जमा करना होगा। साथ ही इस परीक्षा के लिए 21 से 42 वर्ष तक के लोग अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं तो बिना देरी किए परीक्षा की तैयारियां करना शुरू कर दीजिए।

यह भी पढ़ें - बेरोजगार युवाओं के लिए खुशख़बरी, उत्तराखण्ड पुलिस में 1521 पदों पर होगी सीधी भर्ती 

Comments