उत्तर नारी डेस्क
बारिश का मौसम आते ही कुछ बीमारियों का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है जिसमें डेंगू सबसे मुख्य है। हर साल न जाने कितने ही लोगों की मौत डेंगू की वजह से हो जाती है। वहीं, ताजा मामला अब रुड़की क्षेत्र से है। जहां मलेरिया से एक ही परिवार में मां-बेटे की मौत हो गयी है। तो वहीं इसी परिवार के भाई-बहन अस्पताल में भर्ती हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि न तो स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए पहुंच रही है और न ही नालों की सफाई और दवा छिड़काव के इंतजाम किए जा रहे हैं।
बता दें कलियर के जिस क्षेत्र में मलेरिया बुखार के मरीज सामने आ रहे हैं। वहां गंदगी से अटे नाले में मच्छरों का प्रकोप है। माना जा रहा है कि इसी नाले ने मलेरिया के मच्छर पनप रहे हैं। जिस वजह से अब तक कलियर में तीन दिनों में दो लोगों की मौत हो चुकी है। आठ दिन पहले रुड़की के आरोग्यम अस्पताल में कलियर निवासी तबस्सुम (40) पत्नी रियासत को भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, जहां दो दिन पहले उसकी मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : क्या भाजपा छोड़ सकते हैं बागी विधायक