Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : क्या भाजपा छोड़ सकते हैं बागी विधायक

उत्तर नारी डेस्क

बीते दिनों सोशल मीडिया में रायपुर विधानसभा से एक वीडियो वायरल हुआ था। जहां मालदेवता में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कैबिनेट मंत्री डॉ. धनसिंह रावत की उपस्थिति में तीखी बहस हो गई थी। जिसके बाद अब विधायक उमेश शर्मा दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से मिलने पहुंचे है। जहां भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि प्रदेश संगठन से निर्णय नहीं हुआ तो उन्हें दिल्ली जाना पड़ा है। साथ ही कहा कि उन्हें भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से पूरी उम्मीद है। उन्होंने अपना दर्द राष्ट्रीय नेताओं को बता दिया है। राष्ट्रीय स्तर से कोई निर्णय नहीं होता है तो पार्टी से बाहर हमारा भी संगठन है। हम उसमें निर्णय लेंगे। काऊ के इस बयान के बाद से सियासत में अब हलचल पैदा हो गयी है। 

तो वहीं अब विधायक उमेश शर्मा काऊ के समर्थन में हरक सिंह रावत का भी बड़ा बयान सामने आया हैं। जहां हरक सिंह रावत ने विधायक के साथ हुई बदसलूकी के मामले को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम से बातचीत की। इसके साथ ही मंत्री हरक ने कहा कि 2016 में भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं का भाजपा में सम्मान नहीं हो रहा है। भाजपा में कई लोग ऐसे हैं जो कि पार्टी छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो पार्टी को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मैं उन सबसे कहना चाहता हूं कि वह पार्टी के हितैषी नहीं हैं। हम जितने भी लोग कांग्रेस से भाजपा में आए, वह आज भी एक हैं। एक-दूसरे के सुख दुख के साथी हैं और विधायक उमेश शर्मा काऊ अकेले नहीं है हम सब लोग उमेश शर्मा के साथ है जो 2016 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। हालांकि इस पूरे मामले को काऊ ने अपने परिवार का ही मामला बताया है। 

बता दें पार्टी ने मामले की जांच प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार को सौंप दी है। तो वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक का कहना है कि भाजपा विधायक का बयान मैंने भी सुना। मालदेवता में जो भी हुआ, उस मामले की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - 25000 रूपये देकर कर्नल अजय कोठियाल को मिली चौकीदार की नौकरी


Comments