उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के वन पर्यावरण एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में सोमवार को श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के प्रभावितों की समस्याओं के निराकरण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान बैठक में देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी भी मौजूद रहे। वहीं, मंत्री जी ने बैठक में मौजूद जीवीके कंपनी के अधिकारियों से कर्मचारियों को निकाले जाने का कारण पूछा और साथ में ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिये कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा। लेकिन बैठक में मौजूद कंपनी के अधिकारियों ने मंत्री जी को सही जानकारी नहीं दी, जिससे उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने अधिकारियों को जोरदार फटकार लगाते हुए कह दिया कि मैंने यह बैठक दाल-भात खाने के लिए नहीं बुलाई है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी पुलिस और परिवहन विभाग पौड़ी ने चलाया संयुक्त चैकिंग अभियान
हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को कहा दाल-भात खाने नहीं बुलाए
बता दें कि ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के प्रभावितों की समस्याओं के निराकरण को लेकर बैठक का आयोजन किया था। इस दौरान अधिकारियों की लापरवाही को देख उनका पारा चढ़ गया। इस बैठक में मौजूद जीवीके कंपनी के प्रतिनिधियों को ऊपर जमकर खरी-खोटी सुनते हुए बोले कि उन्हें दाल-भात खाने नहीं बुलाया है। साथ ही कहा कि इस बैठक में जिलाधिकारी टिहरी को इतनी दूर से बुलाया गया है, मैं खुद इस बैठक के लिए ही कोटद्वार से देहरादून पहुंचा हूं। बाकी विधायक और अधिकारी भी इस बैठक में आए हैं। लेकिन इतनी गंभीर बैठक में भी अधिकारी तैयारी करके नहीं आ रहे हैं। वहीं, बैठक में मौजूद बाकी अधिकारियों ने भी ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड पुलिस ने बिजली विभाग के कर्मी की करी बाइक सीज बदले में उसने बिजली काट दी