उत्तर नारी डेस्क
आपको बता दें कि हुआ ये कि उधम सिंह नगर जिले के मेलाघाट निवासी और बिजली विभाग के लोहियाहेड फीडर के लाइन मैन हरेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें बताया कि बीती 2 सितंबर को झनकईया थाने से फोन आया कि थाने समेत आसपास के क्षेत्र में कहीं भी बिजली नहीं है। पुलिस के अनुसार लाइन मैन ने जब लाइन चेक की तो थाने के सामने लगे ट्रांसफार्मर के तीनों फ्यूज के तार हटे मिले। इसके साथ ही एलटी लाइन में भी तार शॉर्ट किया गया था। वहीं, लाइन मैन ने बताया कि यदि फ्यूज जोड़कर सीधे लाइन जोड़ दी जाती तो एलटी लाइन में बड़ा धमाका हो सकता था।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : अब आप बिना स्लॉट बुक किए ही लगवा सकेंगे वैक्सीन, जानें कैसे
बता दें कि आरोप है कि यह काम मुडेली निवासी जयप्रकाश एवं एक अन्य साथी ने किया था। बताया कि बीती 2 सितंबर को राकेश गौतम की बाइक को थाना झनकईया पुलिस ने सीज कर दिया था जिससे तिलमिलाए बिजली विभाग कर्मचारी ने राकेश गौतम, जितू राणा, जयप्रकाश राणा, खटीमा फीडर के मीटर रीडर चंद्रशेखर भट्ट व एक अन्य युवक ने ट्रांसफार्मर के साथ छेड़छाड़ कर थाने की बिजली काट दी थी। पांचों के पांचों बिजली विभाग खटीमा में संविदा पर कार्यरत हैं। जिनका लोहियाहेड फीडर से कोई लेना-देना नहीं है और साथ ही इन्होंने बिना किसी की अनुमति के ट्रांसफार्मर में छेड़छाड़ की है। जिसके बाद पुलिस ने पांचो के खिलाफ धारा आइपीसी 336 एवं विद्युत अधिनियम की धारा 140 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें - बीसीसीआई सचिव जय शाह बोले - उत्तराखण्ड को बनाएंगे क्रिकेट भूमि, होगा भव्य स्टेडियम का निर्माण