Uttarnari header

फायर सर्विस पौड़ी को चुस्त एवं दुरुस्त बनाने हेतु रात्री में की गयी मॉक ड्रिल

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद की फायर सर्विस को जीवन रक्षा कार्यों जैसे- किसी बिल्डिंग में आग लगना, वाहन दुर्घटनायें होने, प्राकृतिक आपदा के आने पर मानव जीवन को बचाये रखने, समय से पहुँचकर घटना का निवारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज 22 सितंबर को क्षेत्राधिकारी  पौड़ी प्रेमलाल टम्टा के पर्यवेक्षण में एफएसएसओं दया किशन के नेतृत्व में जनपद की फायर सर्विस द्वारा लेडर मॉक ड्रिल की गयी।

- सर्वप्रथम पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा पौड़ी के खाण्डूसैण के पास किसी स्थान में आग लग गयी है।

- सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु एफएसएसओ पौड़ी मय फायर सर्विस कर्मियों द्वारा घटनास्थल पर समुचित आपदा एवं फायर उपकरणों के साथ पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य कर क्विक रिस्पोन्स के साथ मौके पर मॉक ड्रिल की गयी।

- जनपद की फायर सर्विस द्वारा मॉक ड्रिलों को किये जाने का अभियान लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में इन तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मॉक ड्रिल के उपरान्त क्षेत्राधिकारी पौड़ी द्वारा पुलिस लाईन में फायर सर्विस के समस्त कार्मिकों की डी-ब्रीफिंग लेकर फायर सर्विस कार्मिकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी द्वारा निर्गत आदेश के निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गयाः-

- किसी भी आपदा या आग लगने की सूचना पर त्वरित रिस्पांस करते हुये तत्काल घटनास्थल पर समुचित आपदा वं फायर उपकरणों के साथ पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जाये।

- घटना स्थल पर जाने वाले प्रत्येक कर्मचारी निर्धारित वर्दी, बूट, जैकेट आदि धारण करेंगे।

- किसी भी घटना की सूचना प्राप्त होने पर घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देगें।

- जनपद की प्रत्येक फायर सर्विस टीम Quick Response हेतु तैयारी की दशा में रहेगें।

- किसी भी आपदा की घड़ी में 24 घण्टे मय फायर उपकरणों को कार्यशील दशा में रखेगे।

यह भी पढ़ें - पौड़ी पुलिस की ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा की गयी गुमशुदा शव की शिनाख्त

Comments