Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी पुलिस की ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा की गयी गुमशुदा शव की शिनाख्त

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 15 सितंबर से 1 माह का “ऑपरेशन स्माईल” चलाया जा रहा है। जिसके तहत पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदा बच्चों की तलाश व गुमशुदाओं की शिनाख्त करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में बीती 17 नवंबर 2020 को वादी मनीष यादव निवासी गैस एजेंसी रोड, किच्छा ने थाना किच्छा, जनपद उधमसिंह नगर में (अपने दादा जी राम सनुज यादव) के सम्बन्ध थाना किच्छा पर गुमशुदगी क्रमाक 0026/2020 दर्ज कराई कि मेरे दादा बीती 16 नवंबर 2020 की सुबह बिना बताए घर से कहीं चले गए औऱ अभी तक घर नही आये। 

जिस सम्बन्ध में जनपद की ऑपरेशन स्माईल टीम उ0नि0 वि0 श्रेणी कृपाल सिंह व कान्स. 455 ना0पु0  अनिल कुमार सैनी द्वारा वादी मनीष यादव को फ़ोन करके और उनके व्हाटसअप नंबर पर एक अज्ञात मानव पुरुष शव की फ़ोटो शिनाख्त हेतु भेजी गयी तो मनीष यादव उपरोक्त के द्वारा खुद पहचान कर और अन्य परिजनों को दिखाकर पहचान करके बताया कि यही मेरे दादा जी है। जिनकी गुमसुदगी की रिपोर्ट मेरे द्वारा थाना किच्छा में लिखाई गयी थी। मृतक का फोटो जो पहले जब वादी मनीष यादव को किसी सोशल ग्रुप पर मिला था का सही- सही पता नही लग पा रहा था कि किस थाने का है। 

यह भी पढ़ें - बागेश्वर : ससुराल वालों से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या

इस सम्बंध में जनपद पौड़ी गढ़वाल की ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा काफी खोजबीन करने पर प्रभारी निरीक्षक एससीआरबी. एकता कोश्यारी से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि यह फोटो जनपद नैनीताल थाना हल्द्वानी का है। जनपद की ऑपरेशन स्माईल टीम वादी मनीष यादव और इनके रिश्तेदार स्वामीनाथ यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी राघव नगर, थाना किच्छा को लेकर थाना हल्द्वानी गये तो थाना हल्द्वानी के अज्ञात शव रजिस्टर रजिस्टर में लगे मानव शव पुरुष के फोटो व शर्ट को देखकर पहचान लिया कि यही हमारे दादा जी है। जिनको हमारे द्वारा उधमसिंह नगर और आस-पास के थानों में एवं ऋषिकेश, हरिद्वार आदि अन्य स्थानों पर तलाश किया लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पायी थी। जनपद पुलिस की ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा शव शिनाख्त करने पश्चात परिजनों द्वारा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

ऑपरेशऩ स्माईल टीमः-

- महिला उपनिरीक्षक सुमनलता  

- उप निरीक्षक v कृपाल सिंह

- उप निरीक्षक v रणवीर चंद लिंगवाल

- हेड कांस्टेबल प्रोन्नत योगेंद्र सिंह

- कांस्टेबल अनिल कुमार सैनी

- कांस्टेबल मुकेश कुमार

- महिला कांस्टेबल अंजू रावत

- महिला कांस्टेबल विद्या मेहता

- कॉन्सटेबल चालक अरविंद कुमार

यह भी पढ़ें - बेरोजगारी से तंग युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Comments