Uttarnari header

uttarnari

कोरोना संक्रमण के नहीं मिले मामले फिर भी लगा इस शहर में नाइट कर्फ्यू, पढ़ें पूरी ख़बर

उत्तर नारी डेस्क 

पहाड़ में आए दिन गुलदार के हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, क्षेत्र में बढ़ रहे तेंदुए के आतंक से लोग परेशान हैं। वहीं ताज़ा मामला उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले से है। जहां तेंदुए के बढ़ते आतंक को देखते हुए डीएम डॉ. आशीष चौहान ने 21 सितंबर से नाइट कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं।

जी हाँ आपको बता दें उत्तराखण्ड में यह पहली बार होगा जब तेंदुए के आतंक के चलते शाम छह बजे के बाद पौंण, पपदेव, बजेटी, जीआईसी, चंडाक सड़क और रई क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है और तेंदुए के बढ़ते आतंक से लोगों को घरों में कैद होना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें - देहरादून : बाइक रिपेयरिंग की दुकान में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे लोग

दरअसल इन इलाकों में गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही एसडीएम नंदन कुमार ने बताया नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना कोतवाली को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही नाइट कर्फ्यू का प्रचार प्रसार करने के लिए थाना कोतवाली, वन विभाग, आपदा प्रबंधन अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।

बताते चलें बीते दिनों यहां गुलदार एक आठ वर्षीय बच्ची को उठाकर ले गया था और सोमवार सुबह घर से 100 मीटर की दूरी पर वन विभाग को उस बच्ची का शव मिला था। जिस के बाद से लोग बुरी तरह डरे हुए हैं। 

तो वहीं डीएफओ डॉ. विनय भार्गव ने बताया कि पाटा में मासूम बच्ची को मारने वाला तेंदुआ आदमखोर घोषित कर दिया गया है। गुलदार पिंजरे में कैद हो चुका है, लेकिन एहतियात के तौर पर यहां के कुछ क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : वन मंत्री ने किया लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Comments