Uttarnari header

uttarnari

पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम धामी ने केदारनाथ व गंगोत्री में आयोजित पूजा में किया वर्चुअली प्रतिभाग

उत्तर नारी डेस्क 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में पौधारोपण किया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर केदारनाथ एवं गंगोत्री धाम में उनकी लम्बी उम्र के लिए पूजा अर्चना की गयी। इस पूजा कार्यक्रम में सीएम धामी ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। वहीं, मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना भी साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली की वजह से भारत को वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान मिली है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : प्यार में दिवानी महिला बच्चे समेत प्रेमी संग हुई फरार 

Comments