Uttarnari header

नशे के विरुद्ध चलाया जा रहा ऑपरेशन क्रैक डाउन, पुलिस ने की 3 किलो 300 ग्राम चरस बरामद

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के अनुपालन में देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा नशीले पदार्थो की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद की समस्त टीमों / थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। वहीं, उक्त के क्रम में गत 26 सितंबर को प्रभारी थानाध्यक्ष बनबसा के दिशा निर्देशन में उप0 नि0 हेमन्त सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम व एसएसबी के सहायक कमांडेंट गजेन्द्र कुमार की टीम के समन्वय से शारदा नदी के किनारे संयुक्त चेकिंग करते हुए पिलर नंबर 805/8a के पास एक संदिग्ध व्यक्ति जो की पुलिस को देखकर भागने लगा तो पुलिस व एसएसबी की टीम ने शक होने पर दौड़कर पीछा किया व रोककर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम मधन बहादुर बोरा पुत्र लाल बहादुर बोहरा निवासी मष्ठा पोस्ट रिलुचोर जिला बझांग नेपाल राष्ट्र उम्र 40 वर्ष बताया। 

वहीं, जब उससे उसके भागने का कारण पूछा तो उसने कहा की बैग में चरस है। जिसे में नेपाल से भारत में तस्करी करने के लिए ले जा रहा था। तब चेकिंग करने पर संयुक्त दल द्वारा उक्त व्यक्ति के कब्जे से 3 किलो 300 ग्राम चरस बरामद की गई। जिस संबंध में थाना बनबसा में मुकदमा FIR No- 62/21 अन्तर्गत धारा  8 / 20 एनडीपीएस एक्ट बनाम मधान बहादुर बोरा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम

1 उप0 नि0 हेमंत सिंह

2 con जीवन चन्द पांडेय

3 con अनिल कुमार

4 con मुस्तफा अंसारी

एसएसबी टीम

1 सहा0 कमा0 श्री गजेन्द्र कुमार

2 एएसआई शिव कुमार पासवान

3 आरक्षी अनिल कुमार

4 आरक्षी किशन वीर सिंह

यह भी पढ़ें - चंपावत में पुलिस ने की अवैध भांग की खेती नष्ट, ग्रामीणों को किया जागरूक 


Comments