Uttarnari header

uttarnari

भूकंप के झटकों से हिला उत्तराखण्ड, अल्मोड़ा समेत 5 जिलों में दहशत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में शनिवार की सुबह भूकंप के झटकों के साथ शुरू हुई हैं। प्रदेश के करीब 5 जिले रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा में इसका असर हुआ। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : हरदा का आरोप, मुक्त विश्वविद्यालय की भर्तियों में हुए घोटाले के लिए गवर्नर की बलि ली गई

बता दें कि भूकंप का केंद्र चमोली जिले का पीपलकोटी बताया जा रहा है। सुबह-सुबह 5 बजकर 58 मिनट पर आए भूकंप की वजह से लोग डरे हुए है और अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, लोगों का कहना है कि सुबह आंख खुलते ही झटके महसूस हुए, झटके काफी तेज थे।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : कैबिनेट मंत्री की पुत्रवधू लैंसडाउन विधान सभा से चुनाव लड़ने को तैयार

Comments