उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। जिसके लिए अभी से संग्राम शुरू हो गया है। वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव के टिकट की दावेदारी करने वाले चेहरे भी सामने आने लगे हैं। ऐसा ही एक चेहरा प्रदेश के वर्तमान कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं का है। जिन्होंने लैंसडाउन विधानसभा सीट से ही दावेदारी पेश की हैं। हालांकि अनुकृति गुसांई ने खुलकर चुनाव लड़ने का ऐलान नहीं किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिससे एक बात तो साफ है कि अगर उनको मौका मिलता है तो वो आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के चुनावी मैदान में अपनी किस्मत जरूर आजमाएंगी। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि अनुकृति किस दल से चुनाव लड़ेंगी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस ने बदले ट्रैफिक के नियम, घर से निकलने से पहले जरूर जान लीजिए
आपको बता दें कि अनुकृति गुसाईं ने कहा कि सब भरोसे की बात है। अगर हमारे उत्तराखण्ड और लैंसडाउन के लोग मुझ पर अपना भरोसा जताते है तो मैं इसके लिए तैयार हूं और मैं उनके भरोसे पर खरा उतरूंगी। वहीं, अनुकृति ने कहा कि यहां सड़कें इतनी खराब है कि कई बार महिलाएं अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे को जन्म दे देती है या फिर जच्चा-बच्चा की मौत भी हो जाती है। लिहाजा, वो लैंसडाउन की बेटी है और लैंसडाउन के लिए कुछ करना चाहती है। जिससे उत्तराखण्ड को अपनी बेटी पर गर्व हो।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में वापस कराए 70 हजार रूपये