उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पवन दीप राजन इन दिनों टिहरी जिलें में पहुंचे हुए हैं। जहां उन्होंने आनंदा होटल में चल रहे एक कार्यक्रम में शिरकत की और इस दौरन उन्होंने कार्यक्रम में अपने गानों को गाकर धूम मचा दी और सबका दिल जीत लिया। बता दें इंडियन आइडल-12 के विजेता पवनदीप राजन इन दिनों टिहरी जिले में प्रसिद्व नरेंद्रनगर के आनंदा इन 'द हिमालयस होटल एंड रिसोर्ट' में 17 से 19 सितंबर तक एक कार्यक्रम के आयोजन के लिए ठहरे हुए हैं। जिसमें बेगम प्रबीन सुल्ताना, अरुणा साईराम, उस्ताद शुजात खान, प्रसून जोशी, रोनू मजुमदार, जयतीर्थ मेवउंदी ने शिरकत की। बताते चलें इस कार्यक्रम में इंडियन आइडियल 12 के विजेता पवनदीप राजन का नाम पहले शामिल नहीं था। लेकिन बाद में पवनदीप को बुलाया गया। जहां पवनदीप ने आते हीं अपने गानों से सबका दिल जीत लिया।
आपको बता दें कि पवनदीप राजन देवभूमि उत्तराखण्ड के चंपावत जिले के रहने वाले है। उनके पिता सुरेश राजन कुमाऊं के मशहूर गायक हैं। पवनदीप राजन ने कुमाऊं विश्वविद्यालय में आर्ट स्टूडेंट हैं। पवनदीप राजन ने 2015 में रियलिटी शो 'द वॉइस इंडिया सीजन 1' भी जीता था। वहीं अब पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल 12 का खिताब अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद अब उन्हें उत्तराखण्ड का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें - शहर में ट्रैफिक का हाल जानने के लिए साइकिल में निकले यातायात निदेशक