उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून के यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन शुक्रवार को ट्रैफिक व्यवस्था की हकीकत को जानने के लिए साइकिल पर सवार होकर शहर की सड़कों पर निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक जंक्शन में आ रही परेशानियां को जाना। इसके साथ ही उन्होंने मोड़ पर सिटी बस से सवारी उतारने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं, ईसी रोड पर नैनी बेकरी से सर्वे चौक तक और घंटाघर के आसपास नो-पार्किंग में वाहन खड़े मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए वाहनों को क्रेन से उठाने के निर्देश दिए।
बता दें कि यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने चौराहों और तिराहे पर लगे ट्रैफिक लाइटों और सीसीटीवी कैमरों की स्थिति जानी। उन्हें सहस्रधारा क्रॉसिंग पर रायपुर से सर्वे चौक की तरफ दाहिनी तरफ तो सिग्नल मिला, लेकिन सामने की ओर से कोई सिग्नल नहीं मिला। वहीं, यातायात निदेशक ने सिग्नल की आवश्यकता को देखते हुए यातायात निरीक्षक को स्मार्ट सिटी से पत्राचार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी बातचीत कर यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए राय मांगी।