Uttarnari header

uttarnari

पीएम मोदी का उत्तराखण्ड दौरा तय, इस दिन आएंगे उत्तराखण्ड

उत्तर नारी डेस्क 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखण्ड दौरा तय हो गया है। जिसके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखण्ड आएंगे। जहां वह जॉलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण और ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का उद्धघाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम भी जा सकते हैं।

बता दें कि उत्तराखण्ड में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे लेकर बीजेपी ने काफी पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। अब ऐसे में पीएम मोदी का उत्तराखण्ड दौरा होना बेहद अहम माना जा रहा है। तो वहीं PM मोदी नवंबर में 120 मेगावाट की व्यासी जल विद्युत परियोजना का उद्घाटन कर सकते हैं। 

इसके साथ ही लखवाड़ जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास भी पीएम कर सकते हैं। व्यासी परियोजना का कार्य अब अंतिम चरण में है। जिसका उद्घाटन उत्तराखण्ड सरकार प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से कराना चाहती है। 

उत्तराखण्ड आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी एक अक्टूबर को उत्तराखण्ड आएंगे। जहां वह पेशावर विद्रोह के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा और स्मारक का अनावरण करेंगे फिर उनके पैतृक गांव पीठसैंण जाएंगे। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 560 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 नशा तस्कर गिरफ्तार



Comments