उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण का कहर कम होते ही प्रदेश सरकार ने खाली पदों को भरने की तैयारी में जुट गई है। वहीं, एक बार फिर प्रदेश सरकार ने बेरोजगार योवाओं को खुशखबरी दी हैं। बता दें कि जिला कमांडेंट होमगार्ड्स देहरादून जिले की ओर से 108 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें 18 साल से लेकर 51 साल तक के लोग आवेदन कर सकते है। वहीं, इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पर्वतीय क्षेत्र के लिए शैक्षिक योग्यता कक्षा 5वीं पास है, जबकि मैदानी क्षेत्र के अभ्यर्थी का 8वीं पास होना जरूरी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अक्तूबर 2021 है। जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में 10वीं पास युवाओं के लिए ग्रामीण डाक सेवक बनने का सुनहरा मौका, तुरंत करें आवेदन
बता दें कि होमगार्ड्स के जिला कमांडेंट डॉ. राहुल सचान ने बताया कि कार्यालय जिला कमांडेंट, होमगॉर्ड्स देहरादून द्वारा उत्तराखण्ड होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के अन्तर्गत होमगॉर्ड्स स्वयं सेवक के रिक्त 108 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए संबंधित विकासखण्ड और क्षेत्र के लोग आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया में महिलाएं भी शामिल हो सकती हैं। भर्ती संबंधी आवेदन पत्र और जानकारी कार्यालय जिला कमांडेंट होमगार्ड्स देहरादून 1/8 ए आशीर्वाद एन्क्लेव चकराता रोड से प्राप्त किया जा सकता है, जो कि पूरी तरह निशुल्क है।
यह भी पढ़ें - कोरोना संक्रमण के नहीं मिले मामले फिर भी लगा इस शहर में नाइट कर्फ्यू, पढ़ें पूरी ख़बर