Uttarnari header

uttarnari

रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मार्ग पर सड़क हादसा, 10 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई हैं कि सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई और मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं, बताया जा रहा है कि वाहन में सवार करीब 10 लोग घायल हैं। हादसे के बाद से ही घायल सड़क पर पड़े कराह रहे थे, जिसके बाद सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग - महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में शिष्य आनंद गिरि गिरफ्तार, पढ़ें 

बता दें कि डीडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू करते हुए स्थानीय पुलिस के सहयोग से सभी घायल व्यक्तियों को किसी तरह वाहन से बाहर निकाला, जिसमें 4 घायलों को अपने वाहन से और अन्य को एम्बुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग प्राथमिक उपचार केंद्र पहुँचाया गया। जहाँ से 5 गम्भीर घायलों को अग्रिम उपचार हेतु अन्य अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में 10वीं पास युवाओं के लिए ग्रामीण डाक सेवक बनने का सुनहरा मौका, तुरंत करें आवेदन 

Comments