उत्तर नारी डेस्क
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस मामले में आज प्रयागराज पुलिस ने कई राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के साथ-साथ आधा दर्जन से ज्यादा व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है। तो वहीं उनके शिष्य आनंद गिरि को भी यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यूपी पुलिस रात लगभग 10 बजे हरिद्वार पंहुची। जहां यूपी पुलिस और एसओजी टीम ने आनंद गिरी से करीब डेढ़ घंटे पूछताछ की और फिर यूपी पुलिस आनंद गिरी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। तो वहीं पुलिस के मुताबिक महंत नरेंद्र गिरि के गनर से भी पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : ढील के साथ प्रदेश में 5 अक्टूबर तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
आपको बता दें डीजी ने जानकारी दी है कि उनके कमरे से एक 8 पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें जमीन विवाद, शिष्य के साथ विवाद जैसी कई बातें लिखी हैं। वहीं, इस सुसाइड नोट में उनके शिष्य आनंद गिरि का प्रमुखता से जिक्र है। जिसमे उन्होंने आनंद गिरि पर परेशान करने का भी आरोप लगाया है।
तो वहीं इस पूरे मामले में आनंद गिरि का कहना है कि उन्हें एक साजिश में फसाया जा रहा है। गुरु नरेंद्र गिरि आत्महत्या नहीं कर सकते हैं। जरूर यह किसी की साजिश है। इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में दून समेत इन पांच जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी