उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसों के सिलसिले थमने का नाम नही ले रहे है। आये दिन सड़क हादसों की खबरे सामने आ रही है। वहीं अब खबर टिहरी में घनसाली-घुत्तू मोटर मार्ग से है। जहां धोपरधार के समीप एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान राम बहादुर (35) पुत्र मुहर बहादुर निवासी क्रेसर प्लांट सांकरी घुत्तू के रूप में हुई है। इस हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मृतक के परिवारजनों को जानकारी दे दी गयी है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : हरदा ने कांग्रेसी नेताओं पर तेज़ाबी हमले की आशंका जताई, जानें पूरा मामला