Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : हरदा ने कांग्रेसी नेताओं पर तेज़ाबी हमले की आशंका जताई, जानें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालते ही सियासी हलचल मचनी शुरू हो जाती है। चाहे फेसबुक के माध्यम से विरोधियों पर तंज कसना हो या फिर किसी की प्रशंसा करना वह हर बात समय-समय पर रखकर सुर्खियां बना लेते है। अब इसी क्रम में उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सूबे की सियासत में खलबली मचा दी है। जहां उन्होंने सियासत की स्याह हकीकत का जिक्र किया है और राजनीति में प्रतिद्वंदिता के बारे में कहा है। 

हरदा ने पोस्ट लिखते हुए कहा है कि अभी-अभी मुझे दो सूत्रों से सूचना मिली है, जो चिंताजनक है। राजनीति में प्रतिद्वंदिता हो, स्वस्थ प्रतिद्वंदिता हो, वैचारिक प्रतिद्वंदिता हो, कर्म करने की प्रतिद्वंदिता हो, मगर यदि आप अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदी के ऊपर छात्रों को उकसा करके या कुछ लोगों को मोटिवेट करके, उनके जरिए स्याही में तेजाब मिलाकर कांग्रेस के नेताओं की यात्रा में किसी एक व्यक्ति को चिन्हित करके फेंकना चाहेंगे तो ये उत्तराखण्ड की राजनीति के लिए कलंक पूर्ण अध्याय होगा और यदि ऐसा होता है तो उस राजनैतिक दल का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि कौन राजनैतिक दल है! तो इसलिए सूचना मिलते ही मैं इसको सभी जिसमें प्रशासनिक एजेंसीज भी सम्मिलित हैं, पुलिस भी सम्मिलित है और राजनैतिक दल भी सम्मिलित हैं, उनके साथ साझा कर रहा हूंँ। मेरी, माँ पूर्णागिरि से प्रार्थना है कि ऐसा न हो, यह एक केवल आशंका मात्र हो और उसके आधार पर यह सूचना मुझ तक पहुंची हो, मगर यदि ऐसा कोई प्रयास होता है तो यह उत्तराखण्ड की राजनीति का बड़ा ही दुखद अध्याय होगा, एक बड़ा ही निंदनीय प्रयास होगा।

बता दें हरदा ने इस पोस्ट में राजनीति में प्रतिद्वंदिता को लेकर उत्तराखण्ड में कांग्रेस के खिलाफ कुछ लोगों को मोटिवेट करके, उनके जरिए स्याही में तेजाब मिलाकर कांग्रेस के नेताओं की यात्रा में एक व्यक्ति को चिन्हित करके स्याही में तेजाब मिलाकर फेंकने की आशंका जताई है। साथ ही कहा है कि यदि ऐसा कुछ होता है तो यह उत्तराखण्ड की राजनीति में कलंकपूर्ण अध्याय होगा। उन्होंने अपने ट्वीट में उत्तराखण्ड पुलिस,उत्तराखण्ड भाजपा, आम आदमी पार्टी और राहुल गांधी को भी टैग किया है।

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने की पर्यटन विभाग की समीक्षा, अधिकारियों को दिये सब्सिडी बढ़ाने के निर्देश

Comments