उत्तर नारी डेस्क
वर्तमान में बरसात के मौसम में नदियों नालों के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से नदियों में लोगो के डूबने या फसने की घटनायें अधिक सामने आने लगी हैं। लगातार उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि वह नदियों व नालों के पास वाले इलाकों में न जाए। लेकिन फिर भी कुछ लोग बाज नहीं आ रहे है और उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा लोगों से की जा रही अपील को अनसुना कर मौज मस्ती करने ऐसी जगहों पर जा रहे है। जहां जाकर वह मुश्किल में फंस जा रहे हैं। इसी क्रम में देहरादून के गुच्चुपानी क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। जहां बीते बुधवार को कॉलेज के एक प्रोजेक्ट को पूरा करने गुच्चूपानी गए तीन छात्र टौंस नदी में फंस गए।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : बकरी को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गया नरेश, आत्मरक्षा में तेंदुए को मार डाला
मिली जानकारी अनुसार यह सूचना जब देर शाम एसडीआरएफ टीम को मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची। तो देखा गया की वहां पर तीन युवक फंसे हुए हैं। परन्तु तब तक अंधेरा हो चुका था और पानी की बहाव भी काफी तेज था। एसडीआरएफ टीम की ततपरता ने अंधेरे के बीच ही तीनों युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।
तो वहीं कैंट इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि आयुष पांडे उम्र 19 वर्ष पुत्र प्रमोद पांडे निवासी बंगाली कोठी, टीएचडीसी कॉलोनी, हर्षित शर्मा उम्र 19 वर्ष पुत्र संजीव शर्मा निवासी मोहिनी रोड, डालनवाला और पर्व गुप्ता उम्र 21 वर्ष पुत्र अनूप गुप्ता निवासी कैनाल रोड जाखन दिन में गुच्चूपानी गए थे। इस दौरान वे तैरते हुए नदी के दूसरे छोर पर चले गए। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वे वहां फंस गए थे।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार : 91 साल की संतोषी देवी नहीं रही, दीपक रावत नहीं कर पाए उनके लिए यह काम