Uttarnari header

uttarnari

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचला, बाप-बेटे की मौत

उत्तर नारी डेस्क

आज जिस रफ्तार से सड़कों पर गाड़ियों की भागदौड़ लगी है ऐसा में सड़कों पर चलना सुरक्षित नहीं रह गया है। कब, कहां, हादसा हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। वहीं, ताजा मामला हरिद्वार जिले के रुड़की का है, जहां तेज रफ्तार का जुनून पूरे परिवार के लिए काल बन कर सामने आया। यहां झबरेड़ा थाना क्षेत्र लाठरदेवा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। हादसे में पति की और दंपति के 7 साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। वो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। 

यह भी पढ़ें - अपने जन्मदिन पर सीएम धामी ने बेरोजगार युवाओं को दिया उपहार, पढ़ें पूरी ख़बर 

बता दें कि हादसे का शिकार हुए शख्स की शिनाख्त खानपुर थाना क्षेत्र के रूहाल्की गांव निवासी छोटा के रूप में हुई। गुरुवार को घटना के दौरान छोटा अपनी पत्नी और 7 साल के बेटे के साथ बाइक से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जा रहा था, तभी अचानक बीच रास्ते में लाठरदेवा गांव के पास बाइक सवार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मारते हुए छोटा और दंपति के 7 साल के बेटे को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। जबकि छोटे की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, जैसे ही पुलिस ने हादसे की खबर मृतक के परिजनों को दी उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

यह भी पढ़ें - बालिकाओं और महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच है “गौरा शक्ति एप” 


Comments