Uttarnari header

uttarnari

आज का पंचांग और राशिफल - भागवताचार्य आयुर्वेद रत्न, ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र प्रसाद बेबनी के साथ

पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी


05-सितंबर-2021

वार:------------रविवार

तिथी:--------13त्रयोदशी08:21

पक्ष:-----------कृष्णपक्ष

माह:------------भाद्रपद

नक्षत्र:----------अश्लेषा18:06

योग:------------परिघ08:31

करण:-----------वणिज08:31

●चन्द्रमा:---------कर्क18:06तक/सिंह

●सुर्य:मंगल----------सिंह

●बुध:शुक्र:------------कन्या

●गुरु-----------कुम्भ

●शनि--------------मकर

●राहु:----------------वृषभ

●केतु:------- --   -----वृच्छिक

सुर्योदय:---------06:23

सुर्यास्त:---------18:50

दिशा शुल--------पश्चिम

निवारण उपाय:---घीं का सेवन

ऋतु :---------------शरद् ऋतु

गुलिक काल:----15:00:16:30

राहू काल:-------16:30से18:00

अभीजित-------12:05से12:53

विक्रम सम्वंत  .........2078

शक सम्वंत ............1943

युगाब्द ..................5123

सम्वंत सर नाम:-....राक्षस

       🌞चोघङिया दिन🌞

चंचल:-07:54से09:24तक

लाभ:-09:24से10:54तक

अमृत:-10:54से12:34तक

शुभ:-14:04से15:44तक

      🌗चोघङिया रात🌓

शुभ:-18:54से20:24तक

अमृत:-20:24से21:44तक

चंचल:-21:44से23:04तक

लाभ:-01:54से03:24तक

शुभ:-04:54से06:24तक

आज के विशेष योग 

वर्ष का 146वाँ दिन, भद्रा प्रातः 08:21 से रात 20:05 तक-पृथ्वीलोक-अशुभ-पूर्व, मास शिवरात्रि, अघोरा चतुर्दशी व्रत , शिक्षक दिवस, डॉ. राधाकृष्णन जयंती, कैलाश यात्रा दो दिन की प्रारंभ (काश्मीर में), गंडमूल संपूर्ण दिनरात, जैन चौदस, 

      🏡🏩वास्तु टिप्स🏩🏡

कबाड़ घर के नीचे तहखाना नहीं होना चाहिए।

  📚सुविचार📚👏

स्वार्थ का त्याग करके जो कर्म किया जाता है उसका बड़ा भारी फल है।

   💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿

साइनस के घरेलु उपचार :-

1. 100 ग्राम बादाम, 20 ग्राम कालीमिर्च, 50 ग्राम खांड इन सब का पावडर बनाकर रोज रात को 1-1 चम्मच दूध के साथ देवे। 

2. सौंठ, पीपल एवं कालीमिर्च बराबर मात्रा में लेकर पावडर कर आधा से एक ग्राम प्रतिदिन शहद के साथ चाटें।

3. बर्तन में 2 - 4 गिलास पानी डालकर अच्छे से उबाले अब इस गर्म पानी को निचे रखकर एक कम्मल ओढ़कर बैठ जाये फिर इसमें पुदीने के रस की 6 - 7 बूँदें डाले। अब इस भाप को ले।

4. तुलसी के 15 पत्ते, 1 टुकड़ा अदरक, 15 पत्ते पुदीने के इन सभी को पीसकर एक गिलास पानी में अच्छे से उबाले पानी उबलकर आधा होने लगे तो छानकर 1 चम्मच शहद मिलकर पि जाये। ऐसा दिन में दो बार सुबह भोजन के बाद और रात को सोने से पहले करे।

      🐑🐂 8🐊🐬

🐏 राशि फलादेश मेष :-

(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

कारोबार में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि मनोनुकूल लाभ देंगे। विरोधी सक्रिय रहेंगे। शारीरिक कष्ट संभव है। अज्ञात भय रहेगा। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। विवाद से बचें। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। प्रमाद न करें। 

🐂 राशि फलादेश वृष :-

(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

जीवनसाथी के स्वास्थ्‍य संबंधी चिंता रहेगी। शत्रुभय रहेगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। नौकरी में नए कार्य प्राप्त हो सकते हैं। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी।

👫🏻 राशि फलादेश मिथुन :-

(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट-कचहरी व सरकारी कार्यालयों में रुके कार्य मनोनुकूल रहेंगे। बुद्धि का प्रयोग करें। चिंता रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। विवाद से क्लेश संभव है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। तीर्थयात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। 

🦀 राशि फलादेश कर्क :-

(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। शारीरिक कष्ट हो सकता है। जल्दबाजी व लापरवाही न करें। धनहानि हो सकती है। विवाद से क्लेश हो सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। जवाबदारी बढ़ सकती है।

🦁 राशि फलादेश सिंह :-

(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

प्रेम-प्रसंग अनुकूल रहेंगे। कोर्ट-कचहरी व सरकारी कार्यालयों में अटके काम पूरे हो सकते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। किसी विशेष कार्य के बारे में चिंता रहेगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। मातहतों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। 

🙎🏻‍♀️ राशि फलादेश कन्या :-

(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभदायक रहेंगे। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबारी बड़े सौदे हो सकते हैं। शत्रु पस्त होंगे। प्रतिद्वंद्विता में कमी होगी। बड़ा लाभ होगा। चिंता में कमी रहेगी।

⚖ राशि फलादेश तुला :-

(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे। नौकरी में नया काम हो सकता है। परिवार के एकाधिक सदस्यों की चिंता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। चोट व रोग से कष्ट संभव है। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता बनी रहेगी।

🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-

(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

दु:खद समाचार की प्राप्ति संभव है। भागदौड़ अधिक रहेगी। लाभ के अवसर हाथ से निकल सकते हैं। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं गुम हो सकती हैं, संभालकर रखें। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे, धैर्य रखें। 

🏹 राशि फलादेश धनु :-

(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

पुराने किए गए प्रयासों का फल अब मिल सकता है। सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। किसी अनहोनी के होने की चिंता रहेगी। स्वास्‍थ्य पर खर्च हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। 

🐊 राशि फलादेश मकर :-

(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

दूर से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। घर में अतिथियों का आगमन होगा। घर में वृ‍द्ध व्यक्तियों के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। ने‍त्र पीड़ा हो सकती है। नए मित्र बन सकते हैं। कोई बड़ा कार्य करने की इच्छा होगी। 

🏺 राशि फलादेश कुंभ :-

(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। किसी बड़ी समस्या से निजात मिल सकती है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। शरीर के ऊपरी हिस्से में कष्ट हो सकता है। जल्दबाजी न करें। 

🐋 राशि फलादेश मीन :-

(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

नेत्र पीड़ा हो सकती है। स्वास्थ्य पर व्यय होगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। आर्थिक समस्या रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। राज्य की तरफ से दिक्कत हो सकती है। विवाद करने व जल्दबाजी से बचें। व्यापार ठीक चलेगा।

कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी

मोबाइल नंबर - 91 78953 06243

Comments