पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
17-सितंबर-2021वार:----------शुक्रवार
तिथी:--------11एकादशी08:07
पक्ष:----------शुक्लपक्ष
माह:----------आशिवन1गते
नक्षत्र:----------श्रवण27:35
योग:-----------अतिगंड20:20
करण:---------विष्टि08:08
चन्द्रमा:--------मकर
सुर्योदय:--------06:28
सुर्यास्त:---------18:37
दिशा शूल--------पश्चिम
निवारण उपाय:---जौं का सेवन
ऋतु :---------------शरद् ऋतु
गुलीक काल:---07:30से 09:00
राहू काल:------10:30से12:00
अभीजित-------12:01से12:49
विक्रम सम्वंत .........2078
शक सम्वंत ............1943
युगाब्द ..................5123
सम्वंत सर नाम:-----राक्षस
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-06:28से07:56तक
लाभ:-07:56से09:26तक
अमृत:-09:26से10:56तक
शुभ:-12:26से13:56तक
चंचल:-17:06से18:36तक
🌗चोघङिया रात🌓
लाभ:-21:28से22:58तक
शुभ:-00:28से01:58तक
अमृत:-01:58से03:28तक
चंचल:-03:28से04:58तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 158वाँ दिन, भद्रा समाप्त 08:08, संक्रांति पुण्यकाल पर्वाह्न में, जलझूलनी एकादशी व्रत सबका, परिवर्तनी एकादशी, मेला चारभुजानाथ राजसमंद (राज.), डोल ग्यारस (म.प्र.), विश्वकर्मा पूजा, श्री वामन जयंती-द्वादशी विष्णु श्रृंखला 08:08 तक, ग्रहयुति संयोग चंद्रमा से 4° उत्तर में शनि 09:45 बजे, पद्मा एकादशी, श्रवणोपवास, कटिपरिवर्तन उत्सव,
🏡🏩वास्तु टिप्स🏩🏡
तलघर में पूर्व और उत्तर दिशा में रोशनदान होने चाहिए ताकि सूर्य की किरणें अन्दर पहुँच सकें।
तिथि विशेष :
देवझूलनी एकादशी :-
पद्मा जलझुलनी एकादशी :-
भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की एकादशी पदमा एकादशी कही जाती है। इस दिन भगवान श्री विष्णु के वामन रुप कि पूजा की जाती है। इस व्रत को करने से व्यक्ति के सुख, सौभाग्य में बढोतरी होती है। इस एकादशी के विषय में एक मान्यता है, कि इस दिन माता यशोदा ने भगवान श्री कृ्ष्ण के वस्त्र धोये थे। इसी कारण से इस एकाद्शी को "जलझूलनी एकादशी" भी कहा जाता है।
मंदिरों में इस दिन भगवान श्री विष्णु को पालकी में बिठाकर शोभा यात्रा निकाली जाती है। गांव के बाहर जाकर उनको स्नान कराया जाता है। इस अवसर पर भगवान श्री विष्णु के दर्शन करने के लिये लोग सैलाब की तरह उमड पडते है। इस एकादशी के दिन व्रत कर भगवान श्री विष्णु जी की पूजा की जाती है।
🌹सुविचार🌹
मुक्ति बाहर के त्याग से नहीं होती, प्रत्युत भीतर के वैराग्य से होती है।
💊💉आरोग्य उपाय🌿🍃
बवासीर, फिस्टला या भगन्दूर होने पर -
एक केले को बीच से चीरा लगाकर चुना बराबर कपूर बीच में रख दें फिर इसे खाए इससे बवासीर एकदम ठीक हो जाती है साथ में देशी गाय का मूत्र भी पीयें। - अगर रोग बढ गया है तो आपको साथ में ये होम्योपैथिक दवा भी खाना होगा - Nux Vomica 30 - रोज रात को एक बूंद - Sulphar 200 - हफ्ते में एक दिन सुबह-दोपहर-शाम एक-एक बूंद दिन में तीन बार नोट :- अस्थमा के मरीज को कभी भी सल्फर नहीं देना।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
🐏मेष
पुराना रोग उभर सकता है। जल्दबाजी व लापरवाही भारी पड़ेगी। कुसंगति से बचें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। व्यवसाय ठीक चलेगा। दूसरों के कार्य में हस्तेक्षेप न करें। विवाद न करें।
🐂वृष
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। घर-परिवार में सुख-शांति रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से काम बनेंगे। लाभ में वृद्धि होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। बेरोजगारी दूर होगी। जोखिम बिलकुल न लें।
👫मिथुन
भूमि व भवन संबंधी कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। घर-बाहर प्रसन्नता में वृद्धि होगी। कोई बड़ी समस्या का हल प्राप्त होगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है।
🦀कर्क
पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त होगा। रचनात्मक कार्य सफल होंगे। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। लेन-देन में सावधानी रखें। प्रसन्नता रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। झंझटों में न पड़ें।
🐅सिंह
वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। दौड़-धूप अधिक होगी। आराम का अवसर नहीं मिलेगा। थकान रहेगी। जोखिम न लें। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा।
🙎♀कन्या
कोशिशें कामयाब होंगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। किसी पारिवारिक उत्सव में शामिल होने का मौका मिलेगा। प्रसन्नता बनी रहेगी। बकाया वसूली होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ होगा।
⚖तुला
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। परिवार का सहयोग प्रसन्नता में वृद्धि करेगा। मेहमानों का आवागमन रहेगा। शुभ सूचना मिलेगी। आत्मसम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बाकी सामान्य रहेगा। आंखों में रोग व चोट से पीड़ा संभव है।
🦂वृश्चिक
प्रभावशाली व्यक्तियों का सहयोग मिलेगा। कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी। मनोरंजक यात्रा होगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। जल्दबाजी न करें। घर-परिवार में प्रसन्नता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। नई योजना बनेगी।
🏹धनु
कुसंगति से बचें। पुराना रोग उभर सकता है। व्ययवृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों की जवाबदारी न लें। चिंता रहेगी। मान घट सकता है। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे।
🐊मकर
पुरानी रुकी हुई लेनदारी वसूल होगी। यात्रा सफल व मनोरंजक रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। घर-परिवार में प्रसन्नता रहेगी। आय के नए स्रोत मिल सकते हैं। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। धनार्जन होगा।
🍯कुंभ
योजना भली प्रकार से लाभ देगी। रुके कार्यों में गति आएगी। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। कार्य में सुधार होगा जिसका परिणाम देर से मिलेगा। प्रमाद न करें। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
🐟मीन
धार्मिक यात्रा होगी। सुख-शांति बनी रहेगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। कार्यसिद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। परिवार के सदस्य सहयोग करेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम बनेंगे।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243
यह भी पढ़ें - अपने जन्मदिन पर सीएम धामी ने बेरोजगार युवाओं को दिया उपहार, पढ़ें पूरी ख़बर