उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां उत्तरकाशी में गंगोत्री राजमार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। जिसमे एक यात्री की मौत और तीन लोग घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार रात साढ़े नौ बजे गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी से हर्षिल गंगोत्री की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसकी सूचना भंगेली गांव के ग्रामीणों ने गंगनानी में ग्रामीणों को दी। जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग के स्वयंसेवक राजेश रावत अन्य ग्रामीणों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे।
एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर सभी का रेस्क्यू कर घायलों को सीएचसी भटवाड़ी में भर्ती कराया है। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र सिंह पटवाल ने बताया कि हादसे में हर्ष मिश्रा(32) निवासी औरैया उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रितेश उर्फ अंशुल, रमेश सिंह व विशाल कुशवाहा तीनों निवासी औरैया उत्तर प्रदेश घायल हैं।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : उर्वशी रौतेला के नाम दर्ज़ हुआ ये रिकॉर्ड