Uttarnari header

uttarnari

हरक के लिए बोले त्रिवेंद्र- “गधा हमेशा ढेंचा ढेंचा करता है”

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं। तो वहीं इस बीच सियासी माहौल भी काफी गरमाया हुआ है। आए दिन पक्ष विपक्ष के नेताओं के आपसी रंजिशो की ख़बरें भी चर्चाओं का विषय बन रही हैं। तो वहीं भाजपा के दो दिग्गजों के बीच हुए घमासान की ख़बरों ने सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। जी हां उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच तकरार जारी है। मामले में अब त्रिवेंद्र सिंह रावत का एक ताजा बयान सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जहां पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ये कहते नजर आ रहे हैं कि एक जानवर होता है गधा, वो हमेशा ढैंचा-ढैंचा करता है। उन्होंने बगैर नाम लिए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर  बड़ा तंज कसा है और हरक सिंह की तुलना गधे से कर दी हैं। तो वहीं हरक सिंह और त्रिवेंद्र की ये आपसी तकरार लगभग पिछले एक साल से चली आ रही तल्खी से जोड़कर देखा जा रहा है। 

बता दें बीते दिनों हरक रावत ने कहा था कि ढैंचा बीज घोटाले में उन्होंने त्रिवेंद्र को जेल जाने से बचाया था। जिसके बाद से ये जुबानी जंग शुरू हों गयी थी। अब देखना यह होगा कि यह जुबानी जंग कौन सा नया मोड़ लेती है या हरक सिंह इस पर जुबानी पलटवार करेंगे।

Comments