उत्तर नारी डेस्क
संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सेवा परीक्षा-2020 का फाइनल परीक्षा परिणाम जारी हो गया है, जिसमें हर बार की तरह इस बार भी उत्तराखण्ड के युवाओं का डंका बजा है। आपको बता दें ऊधमसिंह नगर की वरुणा अग्रवाल ने परीक्षा में 38वीं रैंक हासिल की है। तो वहीं नैनीताल की शैलजा पांडे ने 61वीं, हरिद्वार के उत्कर्ष तोमर ने 172वीं, रैंक हासिल की है।
बताते चलें कि नैनीताल की शैलजा पांडे की 61वीं रैंक हासिल की है। शैलजा पांडे ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता दीप चंद्र पांडे और बीडी पांडेय अस्पताल नैनीताल में डॉक्टर शोभा पांडेय की बेटी हैं। शैलजा ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में जिला टॉप किया था। वर्तमान में वह इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस (आईएएएस) की अहमदाबाद में ट्रेनिंग ले रही हैं। मूल रूप से मझेड़ा (प्रेमपुर) गरमपानी, नैनीताल निवासी शैलजा का परिवार वर्तमान में लोअर डांडा कंपाउंड जू रोड नैनीताल में रहता है।
यह भी पढ़ें - 'शक्तिमान' की मौत के मामले में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को अदालत ने किया दोषमुक्त
तो वहीं शैलजा ने अपनी सफलता के पीछे माता-पिता, नानी रेवती लोहनी, नाना स्व. पूरन चंद्र लोहनी और मौसी हेमा लोहनी का आशीर्वाद बताया है। साथ ही कहा कि लगन, मेहनत, अनुशासन, आत्मविश्वास की बदौलत ही उन्होंने यह सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं में सबसे पहले आत्मविश्वास जरूरी है। आप जिस क्षेत्र की तैयारी कर रहे हैं उस पर अपना खास फोकस रहना चाहिए। लगातार पढ़ाई जरूरी है लेकिन तय करना चाहिए कि क्या पढ़ें और कैसे पढें। विषय वस्तु पर ध्यान केंद्रित करें। पूरी पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा के दौरान अनुशासित रहना जरूरी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : नैनीताल घूमने पहुंची बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़, हाथ हिलाकर प्रशंसकों का किया अभिवादन
हरिद्वार के उत्कर्ष तोमर ने 172वीं, रैंक हासिल की
तो वहीं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हरिद्वार के उत्कर्ष तोमर ने 172 रैंक हासिल की है। वर्तमान में वह देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) में भारतीय वन सेवा (आईएफएस) की ट्रेनिंग ले रहे हैं। बेटे की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता और अन्य परिजनों में खुशी की लहर है।
बता दें उत्कर्ष तोमर ने दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर से इंटर करने के बाद कुरुक्षेत्र में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है। जिसके बाद से उन्होंने सिविल सर्विसेस की तैयारी शुरू कर दी थी। दूसरे प्रयास में वे आइएफएस के लिए चयनित हुए और दून में प्रशिक्षण भी लिया। उनका उद्देश्य भारतीय प्रशासनिक या पुलिस सेवा में जाने का था, इसके लिए उन्होंने दोबारा तैयारी की। तीसरे प्रयास में उनका चयन आइपीएस के लिए हुआ है।
उत्कर्ष के पिता तेजवीर सिंह तोमर एसएमजेएन पीजी कॉलेज में कॉमर्स के एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उनकी मां डॉ. शशी प्रभा महिला विद्यालय सतीकुंड में प्राचार्य हैं।
यह भी पढ़ें - मित्र पुलिस ने मानवता का दिया परिचय, लवारिस शव का किया अंतिम संस्कार
सीएम धामी ने UPSC परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को दी बधाई
#UPSC परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी प्रतिभागियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बाबा केदार और भगवान बद्री विशाल से मैं प्रार्थना करता हूँ कि आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें तथा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनें।