Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को बीजेपी ने बनाया उत्तराखण्ड का चुनाव प्रभारी

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में अगले साल यानी 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिसके लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है। वहीं, इस कड़ी में भाजपा ने प्रभारियों के नाम की घोषणा कर दी है। उत्तराखण्ड में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। सह प्रभारी के रूप में लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी, व राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह होंगे। वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को यूपी का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।

बता दें कि इसके अलावा पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव मणिपुर में बीजेपी के चुनाव प्रभारी होंगे। जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पंजाब के प्रभारी होंगे जबकि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गोवा में बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें - देहरादून : भाजपा विधायक हरबंस कपूर और आप प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद के बीच हुई तू-तू मैं-मैं 


Comments