Uttarnari header

uttarnari

25000 रूपये देकर कर्नल अजय कोठियाल को मिली चौकीदार की नौकरी

उत्तर नारी डेस्क

कोरोना महामारी के बीच बेरोजगारों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे युवा भी बेरोजगार हैं। तो वहीं धामी सरकार युवाओं को रोजगार देना का दावा कर रही हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल राज्य सरकार पर रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ छलावा करने का आरोप लगा रहे है। उनका आरोप है कि उन्होंने बाल विकास विभाग की आउटसोर्सिंग कंपनी ए- इस्क्वायर में चौकीदार के पद के लिए अप्लाई किया था, जहां पर उनसे नौकरी देने के नाम पर 25 हजार रुपये ऐंठे गए। उन्होंने बताया कि 25 हजार रुपए देते ही उन्हें नियुक्ति पत्र मिल गया है। ये पैसे निर्मल सेवा समिति के खाते में जमा किये गए। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर डोनेशन का धंधा किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को न्याय मिलने तक उनकी यह लड़ाई प्रदेश में जारी रहेगी। 

यह भी पढ़ें - मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने अफसरों को हड़काया, बोले - दाल-भात खिलाने के लिए बैठक नहीं बुलाई


आपको बता दें कि इतना ही नहीं आज मंगलवार को कर्नल अजय कोठियाल बेरोजगारों के साथ हाथ में लंच बाक्स लेकर उत्तराखण्ड सचिवालय नियुक्ति के लिए पहुंचे। जहां, कर्नल कोठियाल के नियुक्ति पत्र को देखकर सचिवालय में हड़कंप मच गया है। मजेदार बात तो ये है कि आप वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल को चंपावत जिले में गार्ड की नौकरी मिली है। कर्नल कोठियाल ने दस्तावेज भी पेश किए। जिसके बाद आउटसोर्सिंग कंपनी ने उनको 8500 मासिक वेतन पर चंपावत जिले में गार्ड की नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर लेटर जारी किया है। उन्होंने कहा कि अब जब मुझे चौकीदार की नौकरी मिल ही गई है तो अब में युवाओं के हक के लिए चौकीदार बनूंगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : प्रदेश में पहली बार होगा प्रो वॉलीबाल लीग का आयोजन, 5 लाख के इनाम के लिए भिड़ेंगी 6 टीमें

Comments