उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से सल्ट विधानसभा क्षेत्र में शहीद दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने देश की आजादी के लिए शहादत देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं आन्दोलनकारियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि 5 सितम्बर 1942 को खुमाड़ में स्वतंत्रता सेनानियों पर तत्कालीन एसडीएम जॉनसन ने अधांधुध गोली चलवाई, जिसमें खीमानन्द, गंगाराम, चूड़ामणि तथा बहादुर सिंह मेहरा की शहादत हुई। इस शहादत के बाद महात्मा गांधी ने खुमाड़ को कुमाऊँ का बारदोली नाम दिया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सीएम धामी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित
बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस क्षेत्र में सविनय अवज्ञा आंदोलन, नमक सत्याग्रह, कुली बेगार तथा अंग्रेजो भारत छोड़ो आन्दोलन सर्वव्यापी रहा। भारत की आजादी के लिए अनेक लोगों ने अपना बलिदान दिया है इन सेनानियों के जज्बे एवं बलिदान को हमें अपनी स्मृतियों में संजोकर रखना होगा। साथ ही सीएम धामी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। आज देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ज्ञान, विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में भी भारत ने अलग पहचान बनाई है।
यह भी पढ़ें - खाकी हुई शर्मसार, 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने पर दारोगा की खूब धुनाई