उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें अभी 14 सितंबर तक कोरोना पाबंदियां जारी रहेंगी। इसके साथ ही कोविड कर्फ्यू मंगलवार सुबह छह बजे तक के लिए लागू है। कोविड कर्फ्यू की नई गाइडलाइन के अनुसार, उत्तराखण्ड आने के लिए पर्यटकों को आरटीपीसीआर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही स्मार्ट सिटी वेबवाइट में पंजीकरण सहित होटल बुकिंग से जुड़े कागजात दिखाने के बाद ही एंट्री दी जा रही है।
इस संबंध में सोमवार को मुख्य सचिव एसएस संधु ने आदेश किए हैं। 14 सितंबर, सुबह छह बजे तक यह आदेश प्रभावी रहेगा। सरकार ने वैसे तो सभी सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृति समारोह में भीड़ पर अग्रिम आदेश तक प्रतिबंध लगाया है, लेकिन यह भी कहा है कि यदि सक्षम स्तर से पूर्व में ऐसे आयोजन के लिए अनुमोदन लिया गया है तो फिर ये गतिविधियां हो सकेंगी। तो वहीं आदेश के मुताबिक कोविड कर्फ्यू पहले की शर्तों के अनुसार ही जारी रहेगा। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के मामलों में नियंत्रण बना है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर सरकार ने कोविड कर्फ्यू जारी रखने का फैसला लिया है। हालांकि सरकार अभी भी कुछ बंदिशें हटाने के पक्ष में नहीं है।
बता दें अन्य प्रदेशों से राज्य में प्रवेश के लिए वैक्सीन की दो डोज का 15 दिन पुराना प्रमाण पत्र की बाध्यता बरकरार की गई है। यह प्रमाण पत्र न होने पर 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट पर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - बीसीसीआई सचिव जय शाह बोले - उत्तराखण्ड को बनाएंगे क्रिकेट भूमि, होगा भव्य स्टेडियम का निर्माण