Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : ले. जनरल गुरमीत सिंह ने उत्तराखण्ड के राज्यपाल पद की शपथ ली

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर है कि नवनियुक्त राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज बुधवार को राजभवन में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण की है। वह प्रदेश के आठवें राज्यपाल हैं। नैनीताल हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आर एस चौहान ने गुरमीत सिंह को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने किया। समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य व आला अधिकारी, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

बता दें कि नवनियुक्त राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह का मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहाँ पर कैबिनेट मंत्रियों डा. धन सिंह रावत, गणेश जोशी और स्वामी यतीश्वरानंद ने उनका स्वागत किया। वहीं, उनके आगमन पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनसे शिष्टाचार भेंट कर उनका स्वागत किया। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह डेप्‍युटी चीफ ऑफ आर्मी स्‍टाफ भी रह चुके हैं। उन्‍होंने दो विश्‍वविद्यालयों से एमफिल की डिग्री ली है।

यह भी पढ़ें - ऋषिकेश एम्स के जूनियर डाक्टर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस 

Comments