उत्तर नारी डेस्क
अगर आप कोरोना महामारी के चलते चारधाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा नहीं कर पा रहे हैं तो चिंता मत कीजिए, चारधाम का प्रसाद सीधे आपके घर पहुंच जाएगा। जी हाँ आपने सही पढ़ा। अब डाक विभाग चारधाम का प्रसाद डाक के माध्यम से सीधे श्रद्धालुओं के घर पहुंचाने की योजना बना रहा है। अब बस आपको डाक विभाग की वेबसाइट या टेलीफोन नंबर पर घर बैठे प्रसाद का अनुरोध करना है। जिसके बाद विभाग प्रसाद को डाक के जरिए आपके घर भिजवाएगा। विभाग देश में अन्य स्थानों पर भी डाक के माध्यम से प्रसाद भेजने का प्रयोग कर रहा है।
बता दें कि सहायक पोस्टमास्टर जनरल एके कंडवाल ने बताया कि देश के कई प्रसिद्ध मंदिरों के प्रसाद डाक के माध्यम से श्रद्धालुओं के घर तक भिजवाने की तैयारी चल रही थी। इसमें उत्तराखण्ड का चारधाम भी शामिल है। देवस्थानम बोर्ड से इसके लिए बातचीत चल रही है। यदि देवस्थानम बोर्ड से बात बनती है तो जल्द इस प्रयोग को शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कहीं आपने तो नहीं लगवाली नकली कोरोना वैक्सीन? जानें