उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड सरकार ने प्रदेश के शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी दी है। जी हां, बता दें कि अब जल्द ही प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों के 2648 पदों पर शिक्षकों की भर्ती करवाई जाएगी। इसके लिए शिक्षा सचिव राधिका झा की ओर से आदेश भी जारी हो गया हैं। जिसमें कहा गया है कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। नियुक्तियां अदालत के अंतिम निर्णय के अधीन रहेंगी। वहीं, विद्यार्थियों की लंबी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट से रोक हटने के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बीते दिनों प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को इसी माह के अंत तक पूर्ण करने की बात कही थी। वहीं, प्रदेश सरकार ने प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती में सरकार द्वारा प्रमाणित राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) से डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले निजी स्कूलों के शिक्षकों को मौका दिया जाएगा या नहीं, इस पर स्थिति साफ नहीं की है। जो NIOS, DLD अभ्यर्थियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं, लम्बे समय से निदेशालय में धरनारत डीएलएड प्रशिक्षितों की मुराद अंततः पूरी हो गई है।
यह भी पढ़ें - ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो ड्राइवर बन गया बच्चा, जानें पूरा मामला