Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड पुलिस के जवान ने पिता के फ़र्ज़ से पहले निभाया ड्यूटी का फ़र्ज़, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड पुलिस जनता की मदद के लिए हर वक्त तत्पर है। इस वाक्य को उत्तराखण्ड पुलिस के इन दो जवानों ने बखूभी दिखाया है। जहां उत्तराखण्ड पुलिस के यह दो जवान दिनेश पंवार व अरूण गुंसाई सड़क हादसे में घायल युवक के लिए एक फरिश्ता बनकर आये है। 

आपको बता दें बीते बुधवार रात को पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिस जवान दिनेश दफ्तर से घर जा रहे थे पटेलनगर के गुलाटी स्वीट शॉप के पास बाइक सवार को किसी कार ने टक्कर मार दी। इससे युवक घायल अवस्था में लहूलुहान पड़ा था। 

यह भी पढ़ें - टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उत्तराखण्ड की ‘बोल दियां ऊंमा’ फिल्म का हुआ सेलेक्शन

जिसे देख मौके पर दोनों जवानों ने घायल युवक को अपनी बाइक में उठाकर अस्पताल ले गए। जहां युवकों को इलाज दिया जा रहा है। घायल युवक की मदद करने वाला एक जवान अपने पिता की दवाई लेकर जा रहा था। लेकिन पिता के फर्ज से पहले जवान ने अपनी ड्यूटी को निभाते हुए घायल युवक की मदद की। उत्तराखण्ड पुलिस के इन दो जवानों द्वारा किये गए कार्य के लिए उन्हें हर कोई सल्यूट कर रहा हैं। 

तो वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि यदि घायल युवक को जवान समय पर नहीं लाते तो उसकी जान खतरे में पड़ सकती थी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए धामी सरकार का तोहफ़ा, पढ़ें पूरी ख़बर

Comments